- उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने द्वय खिलाड़ियों को गुलदस्ता देकर दी बधाई, आगे के लिए भी दी शुभकामनाएं
बोकारो (झारखंड)। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय – राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के दो खिलाड़ियों जिन्होंने राज्य व जिले का मान अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बढ़ाया है को समाहरणालय में माननीय विधायक बेरमो सह जिला एथलेटिक्स संघ बोकारो के अध्यक्ष श्री जय मंगल सिंह ने साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस क्रम में उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने फुलों का गुलदस्ता देकर दोनों खिलाड़ियों क्रमशः गोल्डी मिश्रा एवं मो. साजिद को जीत की बधाई दी एवं आगे के लिए शुभकामनाएं दी।
जानकारी हो कि, चंदनकियारी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के गोल्डी मिश्रा ने तिरंदाजी में एशिया कप स्टेज – 1 बैंककाक, थाइलैंड 2025 में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। वहीं, बिहार राज्य के पटना में 20 वी. राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रशिक्षण केंद्र के मो. साजिद ने 110मी हर्डल्स में रजत पदक अर्जित कर परचम लहराया है।
इस मौके पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुन समेत अन्य उपस्थित थे।