झांसी -आज बुंदेलखंड कायस्थ महासभा के एक प्रतिनिधि मंडल में झांसी के लोकप्रिय महापौर माननीय बिहारी लाल आर्य से सभा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में भेंट की तथा उन्हें ललितपुर रोड स्थित होटल झांसी होटल के पास चौराहे को चित्रगुप्त चौराहे के नाम से आवंटन करने हेतु एक ज्ञापन भेंट किया जिसमें महासभा ने बताया की बुंदेलखंड में रह रहे 10 लाख कायस्थ मतदाताओं के सम्मान हेतु इस चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौराहा रखा जाना अनिवार्य है क्योंकि झांसी बुंदेलखंड का केंद्र बिंदु है और यहां से पूरे बुंदेलखंड में इस बात का प्रचार प्रसार होगा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के शासनकाल में और भारतीय जनता पार्टी के सरकार में कायस्थ समाज का सम्मान सरकार द्वारा रखा गया है इस प्रस्ताव पर माननीय महापौर श्री बिहारी लाल आर्य जी द्वारा तुरंत जगह आवंटित करने का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर अरविंद सक्सेना मंडल अध्यक्ष अंबिका श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव झांसी महानगर अध्यक्ष सहित श्रीमती मंजू सक्सेना संघर्ष श्रीवास्तव डॉक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव नितिन श्रीवास्तव एडवोकेट अभिलाष खरे लखन लाल सक्सेना उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गोल्डी श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष बुंदेलखंड कायस्थ महासभा झांसी ने किया