मुख्यमंत्री से मिले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण संसदीय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण

Manindar Manish

January 19, 2025

 

रांची (झारखंड)। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवासीय कार्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु गठित संसदीय समिति के अध्यक्ष आदरणीय डॉ फग्गन सिंह कुलस्ते जी एवं समिति के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात हुई।

मुलाकात के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं समेत कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य को मिलकर कार्य करना होगा। हमारी सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और विजन डाक्यूमेंट तथा रोड मैप तैयार कर हम आगे कई और ठोस कदम उठाने जा रहे हैं।