मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन किया

Manindar Manish

January 1, 2025

सरायकेला खरसावां, जमशेदपुर (झारखंड)। आज साल का पहला दिन है। और साल के पहले दिन से ही हक-अधिकार तथा जल-जंगल-जमीन की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले झारखण्ड के हमारे महान पुरुखों के संघर्ष और शहादत से प्रेरणा लेकर हम नए साल की शुरुआत करते हैं।

झारखण्ड के असंख्य वीरों और वीरांगनाओं के बलिदान से सिंचित है हमारी यह वीर भूमि। साल में शायद ही ऐसा कोई दिन होता होगा जब हम अपने वीर पुरुखों के संघर्ष को याद नहीं करते होंगे।

हर साल की तरह आज भी खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों के संघर्ष को सम्मान देने के लिए हम यहां एकत्रित हुए हैं। खरसावां गोलीकांड के अमर वीर शहीदों की शहादत को शत-शत नमन।

नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर सभी को पुनः हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।