मुख्यमंत्री पहुंचे बोकारो, डीआइजी, डीसी, एसपी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत

Manindar Manish

February 3, 2025

बोकारो (झारखंड)। माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार अपराह्न बोकारो पहुंचे। उनके साथ माननीय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन समेत अन्य थे।

विशेष विमान से बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री एवं विधायक को गुलदस्ता देकर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र झा, उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गियारी आदि ने स्वागत किया।

मौके पर उपस्थित विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक ने भी मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, मुख्यमंत्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोकारो पहुंचे थे।