शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के वार्ड सरोजनी नगर सेकेंड के लाला खेड़ा गांव में दिनांक 09/02/2024 राम शंकर यादव की सड़क नाली मरम्मत वा राम लाल लोधी के घर से नगर तक 150 मीटर नाली प्रेम यादव की नाली 80 मीटर आजाद नगर कालोनी में शब्बीर प्रधान के घर से चंद्रभान सिंह के घर तक 40 मीटर सड़क नाली अवध बिहार कालोनी में अरशद खान पत्रकार की 30 मीटर सड़क नाली ये सभी कार्य 20 लाख रुपए की धनराशि से बनने के लिए शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट ने शब्बीर प्रधान, राम शंकर यादव, प्रेम यादव से नारियल तुड़वाकर कार्य का शुभारंभ करवाया ये सभी कार्य पार्षद निधि से करवाए जा रहे है। शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद के साथ शब्बीर प्रधान, अतीक अहमद, नसीम सिद्दीकी, पत्रकार शकील अहमद, नबी हुसैन, मुकीद अहमद, जय राम यादव, संतोष त्रिपाठी, सुरेंद्र रावत, जहीर खान, गोपाल रावत वा कालोनी के तमाम लोग उपस्थिति रहे।
लोगो ने रोड निर्माण की खुशी में आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर विधायक राजेश्वर सिंह,केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर,महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पुष्कर शुक्ला, नगर महामंत्री के के श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष को धन्यवाद किया और कहा विधायक राजेश्वर सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर अध्यक्ष आनंद द्रिवेदी के अथक प्रयास से ही इंटरलॉकिंग सड़क नाली का निर्माण कार्य हो रहा है।
बीस वर्षो से यहां के निवासी दलदल वा कच्ची सड़क पर रह रहे थे स्कूल के बच्चो को स्थानीय लोगो को आने जाने में बहुत समस्या होती थी अब यहां के निवासियों को पक्की सड़क नाली निर्मित होकर मिलने जा रही है।