Latest News
0xed0da3460x05ef009fगरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिर

पीएम के जन्मदिन पर ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट: सूरत में 14 से 17 तक 2500 से अधिक दुकानों पर होगी 5 से 75% तक की छूट

Follow

Published on: 21-09-2024

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा देशभर में बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर से देशभर में बड़े पैमाने पर ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाने की योजना बनाई है। पीएम मोदी 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे।

.

पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सूरत पश्चिम विस बीजेपी की ओर से 14,15,16 अौर 17 सितंबर को 2500 दुकानों पर 75 फीसदी डिस्काउंट देने की योजना बनाई है। जिसमें 2.74 हजार लोगों के लाभ लेने की उम्मीद है। बता दें कि पिछले साल 1 लाख 66 हजार लोगों ने इसका लाभ लिया था। इस साल गणेश विसर्जन का दिन होने के कारण 4 दिन डिस्काउंट रखा गया है।

पूर्णेश मोदी के नेतृत्व में सेवा दिवस

गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पूर्णेश मोदी।

गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पूर्णेश मोदी।

गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पूर्णेश मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन को सेवा दिवस समारोह के रूप में मनाने जा रहा है। पूर्णेश मोदी की अपील के बाद सूरत के पश्चिम विधानसभा के विभिन्न अस्पताल, मेडिकल स्टोर, सुपर स्टोर, होटल, रेस्तरां, फूड कॉर्नर, हेयर सैलून, बेकरी, भोजन, डेयरी, मिठाई की दुकानें, नमकीन स्टोर, कपड़ा दुकानें, सब्जी विक्रेता, स्कूल और विभिन्न दुकानें में छूट दी जा रही है। सूरत में ऑटो-रिक्शा चालकों ने ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की।

रांदेर-अडाजन में शोरूम, गारमेंट पर भी रहेगी छूट

रांदेर-अडाजन क्षेत्र में 100 से अधिक होटल और रेस्तरां में 10 से 20 प्रतिशत की छूट दी गई है।

रांदेर-अडाजन क्षेत्र में 100 से अधिक होटल और रेस्तरां में 10 से 20 प्रतिशत की छूट दी गई है।

रांदेर-अडाजन क्षेत्र में 100 से अधिक होटल और रेस्तरां में 10 से 20 प्रतिशत की छूट दी है। 200 से अधिक मेडिकल स्टोर और प्रयोगशालाओं में 10 से 20 प्रतिशत की छूट दी है। इसके साथ ही पालनपुर पाटिया सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं और विभिन्न मिठाई की दुकानों और डेयरियों ने भी अपने उत्पादों पर 17 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई है।

एल.पी. सवानी रोड (मधुवन सर्कल) पर बाटा शूज़ 17 सितंबर को 50% तक की छूट दी जाएगी। गारमेंट शोरूम सहित रामनगर में 250 दुकानों में अतिरिक्त 10 से 50% की छूट रहने वाली है। प्राइम आर्केड और बेकरी में 180 दुकानों में अतिरिक्त 10 से 50% की छूट 20 प्रतिशत की घोषणा की गई है। अडाजन के नवीन इलेक्ट्रॉनिक्स ने सभी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर 75 प्रतिशत तक का ​िडस्कांउट प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रहने वाला है।

 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel