Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

देहरादून:दीपावली पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कूलों बच्चों को दिया उपहार, पठन पाठन एवं खेल सामग्री वितरित कर बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान

Follow

Published on: 29-10-2024

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीपावली के उपलक्ष्य में अपनी विधायक निधि से स्वीकृत निधि वर्ष 2024 – 25 से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 11 वार्डो की 47 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मसूरी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पठन पाठन एवं खेल सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु पठन पाठन एवं खेल सामग्री पर आधारित विडियो का विमोचन भी किया।
अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और शिक्षा के बिना किसी भी देश या समाज का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी मसूरी विधानसभा के 47 आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को खेल और पढऩे-लिखने की सामग्री देने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें सही राह दिखाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का “बढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया” नारा तब ही साकार होगा जब हमारे ये बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे हमारी सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को नि:शुल्क पठन सामग्री, खेल सामग्री, वाटर बॉटल, टिफिन बॉक्स, और अन्य ज़रूरी सामग्री देने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के ध्येय वाक्य समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं के लाभ पहुंचे उस दिशा में यह कदम सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का आधार है और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार गरीब असहाय लोगों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां बहने बेहतर कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मैंने गरीबी को बहुत नजदीकी से महसूस किया है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है, कि गरीब असहाय लोगों की मदद करूं। उन्होंने कह कि खुशियां हमेशा समाज के कमजोर वर्ग के साथ बाटनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसपर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्राथमिकता के आधार पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में जो भी आवश्यकता होगी वह पूर्ण करने का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा, भूपेंद्र कठेत, आशीष थापा, संजय नौटियाल, नंदनी शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र मसूरी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पठन पाठन एवं खेल सामग्री – टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, पेंसिल, कटर शार्पनर, डार्ट बोर्ड, पजल गेम, किचन सेट, डॉक्टर सेट, रोलर बोर्ड ब्लैक, रोलर बोर्ड वाईट, चार्ट व्हाइट, चार्ट ब्लैक, क्रेजी बॉल, पेंसिल बॉक्स, एलूमिनियम पतीला मीडियम, रबड़ इरेजर, स्कैच पेन, चार्ट 3डी, दरी, कलरिंग बुक, स्लेट, स्लेटी बॉक्स, वेट मशीन, आयरन बॉक्स, करछी, प्रेशर कूकर।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत नगर निगम वार्डो के कुल 47 आंगनवाड़ी केन्द्र
वार्ड 01 मालसी में 07  आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 02 विजयपुर में 08 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 04 राजपुर में 06 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 05 धोरणखास में 03 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 06 दून विहार में 04 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 07 जाखन में 03 आंगनवाडी केन्द्र, वार्ड 08 सालावाला में 03 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 09 आर्यनगर में 02 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 10 डोभालवाला में 04 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 11 विजय कालोनी में 04 आंगनवाडी केन्द्र, वार्ड 12 किशननगर में 03 आंगनवाड़ी केन्द्र।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel