Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

देहरादून:दीपावली पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कूलों बच्चों को दिया उपहार, पठन पाठन एवं खेल सामग्री वितरित कर बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान

Follow

Published on: 29-10-2024

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीपावली के उपलक्ष्य में अपनी विधायक निधि से स्वीकृत निधि वर्ष 2024 – 25 से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 11 वार्डो की 47 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मसूरी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पठन पाठन एवं खेल सामग्री वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु पठन पाठन एवं खेल सामग्री पर आधारित विडियो का विमोचन भी किया।
अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और शिक्षा के बिना किसी भी देश या समाज का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी मसूरी विधानसभा के 47 आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को खेल और पढऩे-लिखने की सामग्री देने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और इन्हें सही राह दिखाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का “बढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया” नारा तब ही साकार होगा जब हमारे ये बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे हमारी सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को नि:शुल्क पठन सामग्री, खेल सामग्री, वाटर बॉटल, टिफिन बॉक्स, और अन्य ज़रूरी सामग्री देने का निर्णय किया है।
उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के ध्येय वाक्य समाज के अंतिम छोर तक योजनाओं के लाभ पहुंचे उस दिशा में यह कदम सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का आधार है और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार हैं। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार गरीब असहाय लोगों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां बहने बेहतर कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मैंने गरीबी को बहुत नजदीकी से महसूस किया है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है, कि गरीब असहाय लोगों की मदद करूं। उन्होंने कह कि खुशियां हमेशा समाज के कमजोर वर्ग के साथ बाटनी चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम को भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान आंगन वाड़ी कार्यकत्रियों ने आंगनवाड़ी केंद्रों में अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसपर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्राथमिकता के आधार पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में जो भी आवश्यकता होगी वह पूर्ण करने का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा, भूपेंद्र कठेत, आशीष थापा, संजय नौटियाल, नंदनी शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र मसूरी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए पठन पाठन एवं खेल सामग्री – टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल, पेंसिल, कटर शार्पनर, डार्ट बोर्ड, पजल गेम, किचन सेट, डॉक्टर सेट, रोलर बोर्ड ब्लैक, रोलर बोर्ड वाईट, चार्ट व्हाइट, चार्ट ब्लैक, क्रेजी बॉल, पेंसिल बॉक्स, एलूमिनियम पतीला मीडियम, रबड़ इरेजर, स्कैच पेन, चार्ट 3डी, दरी, कलरिंग बुक, स्लेट, स्लेटी बॉक्स, वेट मशीन, आयरन बॉक्स, करछी, प्रेशर कूकर।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत नगर निगम वार्डो के कुल 47 आंगनवाड़ी केन्द्र
वार्ड 01 मालसी में 07  आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 02 विजयपुर में 08 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 04 राजपुर में 06 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 05 धोरणखास में 03 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 06 दून विहार में 04 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 07 जाखन में 03 आंगनवाडी केन्द्र, वार्ड 08 सालावाला में 03 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 09 आर्यनगर में 02 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 10 डोभालवाला में 04 आंगनवाड़ी केन्द्र, वार्ड 11 विजय कालोनी में 04 आंगनवाडी केन्द्र, वार्ड 12 किशननगर में 03 आंगनवाड़ी केन्द्र।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel