Latest News

जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने 28 मार्च की देर रात्रि हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

Follow

Published on: 29-03-2025

  • विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वारा प्रत्येक स्तर पर विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में 28 मार्च की देर रात्रि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवम वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर मानगो, डिमना, आमबगान आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष समेत अन्य प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने शोभा यात्रा के निर्धारित मार्गों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों का आकलन किया।

उन्होंने संभावित भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया। इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि शोभा यात्रा बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण ढंग से निकल सके। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जिला प्रशासन शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सजग है तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति से लेकर प्रमुख चौक चौराहों, यात्रा मार्ग व आयोजन स्थल पर सीसीटीवी अधिष्ठापन तथा कंट्रोल रूम से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel