- बोले- कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने, संचिकाओं, पंजियों को अद्यतन रखें
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यों का समीक्षा किया गया।
इस दौरान उन्होने पदाधिकारी से कर्मचारियों को आवंटित कार्यों की जानकारी ली, साथ ही स्वीकृत पद के तुलना में कर्मियों की उपलब्धता, कार्यों का बंटवारा और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही, इसके बारे में भी जाना।
निरीक्षण के क्रम में लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन कर जो भी कमिया पाई गई उनमें यथाशीघ्र सुधार करने, लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने तथा आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों, कर्मियों को निदेशित किया गया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्तने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने। तकनीकी समस्या के कारण बायोमेट्रिक से अटेंडेस नहीं बनाये जाने पर उन्होने पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया कि तकनीकी समस्या दूर करते हुए बायोमेट्रिक उपस्थिति बनवाना सुनिश्चित करें, अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं । उन्होने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अद्यतन प्रगति की जानकारी ली तथा संचालित योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी व कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार व अन्य उपस्थित रहे।