-कृषि उपज में बढ़ोत्तरी को लेकर साझा की गई तकनीकी जानकारी, किसानों के बीच कृषि उपकरणों का भी किया गया वितरण
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला कृषि कार्यालय सभागार, संयुक्त कृषि भवन, खासमहल, परसुडीह में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू शामिल हुईं।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कार्यशाला के आयोजन को लेकर बताया कि प्रत्येक वर्ष खरीफ एवं रबी मौसम में कार्यशाला का आयोजन किया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों को जिला में उत्पादित विभिन्न फसल जैसे धान, दलहन, तिलहन, मोटे अनाज के आच्छादन एवं उत्पादन को कैसे बेहतर तकनीकी से बढ़ाया जाय तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है।
उन्होने कृषि विभाग अन्तर्गत NFSM कृषि यांत्रिकीकरण की योजना, बिरसा बीज वितरण की शतप्रतिशत अनुदान की योजना, कुसुम योजना, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बुँद-बुँद सिंचाई प्रणाली के महत्व के बारे में जानकारी दी ।
मुख्य अतिथि श्रीमती बारी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आय वृद्धि के लिए जो भी योजनाएं कृषि एवं संबद्ध विभाग की ओर से चलाई जा रही है उससे सुयोग्य किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होने विभागीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जो भी पदाधिकारी के पास किसान अपना समास्या लेकर आते हैं उसका त्वरित गति से निष्पादन करें, किसान के संपर्क में रहे। उन्होने किसानों से अपील किया कि इस कार्यशाला का लाभ लेते हुए योजनाओं को लेकर जागरूक बनें और लाभ उठायें।
कार्यशाला में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक ने भी अपने विचार रखे तथा अपने विभाग के योजनाओं से किसानों को अवगत कराया ताकि अधिक से अधिक योग्य किसान से आवेदन सृजित किया जाए एवं उन्हें योजना से लाभन्वित किया जाए। सहकारिता विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में बीमा कंपनी HDFC-ERGO के प्रतिनिधि द्वारा बीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर पोटका प्रखण्ड के लाभुक किसान नितेश सिंहदेव को पावरवीडर, उत्तम कुमार सिंह एवं गौतम कुमार मंडल को पंपसेट का वितरण किया गया। किसानों को आत्मा अन्तर्गत संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया।
कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन सह गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जमशेदपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला सहकारिता विभाग के प्रसार कर्मी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक, कृषि-आत्मा के पदाधिकारी, कर्मी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषक मित्र एवं काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।