दोमुहानी हुआ भक्ति से कुंभमय

Manindar Manish

February 26, 2025

  • बन्ना गुप्ता के अगुवाई में सोनारी दोमुहानी संगम घाट में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम से पूरा लौहनगरी कुंभमय हो गया

जमशेदपुर (झारखंड)। बनारस के अस्सी घाट के प्रसिद्ध आचार्य मोहित के नेतृत्व में पंडितो के समूह ने स्वर्णरेखा आरती के माध्यम से अद्भुत और भक्तिमय माहौल का निर्माण कर दिया, इससे पहले पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी सुधा गुप्ता एवं पुत्र मयंक गुप्ता के साथ नदी पूजन कर माँ स्वर्णरेखा की आराधना की।

इस अवसर पर राकेशवर पाण्डेय, आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, बबन राय, कमल अग्रवाल, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, ईश्वर सिंह, बबुआ झा, बबन शुक्ला, अजय मिश्रा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।