Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

चाय पे चर्चा: डॉ. राजेश्वर सिंह ने की प्रबुद्धजनों संग किया संवाद, विकास कार्यों पर मांगे सुझाव

Published on: 26-10-2024

-डॉ. राजेश्वर सिंह ने 6 युवाओं को लैपटॉप प्रदान कर किया सम्मानित, सभी ने रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर हासिल की है नौकरी

-पंडित खेड़ा राष्ट्रीय व्यापार संघ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, कहा प्रदेश सरकार व्यापारी हितों के प्रति पूरी तरह समर्पित

-व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की नींव, यूपी की अर्थव्यवस्था में 60% योगदान व्यापारी वर्ग से – डॉ. राजेश्वर सिंह

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को अपने आशियाना स्थित आवास पर प्रबुद्धजनों संग क्षेत्र के विकास कार्यों एवं चाय पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले सरोजनीनगर के गणमान्य जनों संग सकारात्मक संवाद किया साथ ही रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न संस्थानों में चयनित हो चुके 6 प्रशिक्षणार्थियों अभिषेक कुमार यादव, मुस्कान, अंचल यादव, रंजना, दीपक कुमार एवं आकांक्षा त्रिवेदी को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित भी किया।

गौरतलब है कि रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को निःशुल्क डिजिटल प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गयी पहल है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में 7 स्थापित किये जा चुके हैं, जहाँ युवाओं को ग्राफिक डिजाइनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एमएस ऑफिस, टैली, डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग आदि रोजगारपरक कोर्सों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

विधायक राजेश्वर सिंह का लक्ष्य क्षेत्र में इस तरह के 100 केन्द्रों की स्थापना का है। कार्यक्रम में एम्एलसी राम चन्द्र सिंह प्रधान, पूर्व सांसद रीना चौधरी, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह एवं कांति सिंह, एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह, शिव शंकर अवस्थी, अजीत शुक्ला, सुजय कुमार त्रिपाठी, मंजीत तलवार, अभिषेक पाल, पवन धवन, संजीव अवस्थी, जी एम शुक्ला, अतुल जैन, अतुल टंडन, जे एस चड्ढा, राज कुमार सिंह चौहान, शंकरी सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस हरीश कुमार, अनिल गट्टानी, राजू अनेजा, संजीव अवस्थी, श्यामेन्द्र सिंह, राजशेखर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

इनसेट-

पंडित खेड़ा राष्ट्रीय व्यापार संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे विधायक 

डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को सौभाग्य मैरिज लॉन पंडित खेडा, कृष्णा नगर में आयोजित पंडित खेड़ा राष्ट्रीय व्यापार संघ पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि इकोनोमी ही एक विकसित देश का आधार है और व्यापारी वर्ग विकसित भारत के निर्माण की दिशा में सबसे महवपूर्ण स्तंभ हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था में 9.2 योगदान के साथ यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। सरोजनीनगर विधायक ने व्यापारियों के योगदान का उल्लेख करते हुए आगे जोड़ा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 2.5 लाख करोड़ यानी 60% का योगदान व्यापारी वर्ग द्वारा किया जाता है। प्रदेश के राजस्व में व्यवसायों का योगदान 35% से अधिक जबकि 1.25 लाख करोड़ टैक्स के साथ राज्य के जीएसटी कलेक्शन में व्यापारियों का योगदान करीब 80% और व्यापारिक क्षेत्र के माध्यम से 45% से अधिक रोजगार सृजित होते हैं।

डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा कि प्राचीन काल से ही व्यापारी वर्ग आगे बढ़कर धर्मार्थ कार्यों में योगदान देता आया है, कोरोना काल में व्यापारी वर्ग द्वारा दिया गया योगदान भी उल्लेखनीय है। सरोजनीनगर विधायक ने आगे जोड़ा वर्तमान परिस्थतियों में अर्थव्यवस्था और निर्यात ही किसी भी देश की समृद्धि का प्रमुख सूचकांक है, व्यापारियों के कठिन परिश्रम से ही प्रदेश का निर्यात 2 लाख करोड़ के पार पहुंचा है, लखनऊ की बात करते हुए डॉ. सिंह ने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 4% योगदान के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर है।

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है तभी यूपी में निवेश का माहौल बना और जीआईएस के माध्यम से 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आये।

शपथ ग्रहण समारोह में व्यापार संघ के संस्थापक संजय गुप्ता, पार्षद गीता देवी, के के वालिया, निमिष कुमार, महिपाल सिंह यादव, हनुमान सिंह, राहुल कुमार वर्मा, विनोद माहेश्वरी, प्रदीप यादव, निर्मल, नितेश त्रिपाठी, नन्द गोपाल यादव, राज कुमार यादव, विनोद यादव, कृष्ण कुमार तिवारी, विजय कुमार, प्रेम अग्रवाल, अजय कुमार रावत, अमन सिंह, सोनू विश्वकर्मा, अनिल कुमार पाल, मान सिंह एवं अनिल मिश्र व अन्य पदाधिकारी और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel