जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्व के विधायक पूर्णिमा साहू आज शहीद बाबा जीवन सिंह जी के 320वें शहादत दिवस के पावन अवसर पर रंगरेटा महासभा, जमशेदपुर द्वारा आयोजित पांचवे विशाल गुरमत समागम में एग्रीको मैदान में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहाँ मत्था टेका और सेवा देकर लंगर में पवित्र प्रसाद चखा।
यह दिव्य समागम श्रद्धा, भक्ति और गुरबाणी के अमृत से सराबोर था। वाहेगुरु जी की कृपा से यह समागम उनके महान मूल्यों, प्रेम और सेवा भाव को और भी मजबूत करेगा।