मजदूर विरोधी बयान पर एलएनटी अध्यक्ष का किया पुतला दहन

kamran

January 11, 2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। शनिवार की शाम को साकची गोलचक्कर पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री नितेश राज के नेतृत्व में एलएनटी के अध्यक्ष एस.एन. सुब्रमण्यम के मजदूरों को 90 घंटे साप्ताहिक यानी 15 घंटे प्रतिदिन काम करने के बयान के विरोध में पुतला दहन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ‘एलएनटी हाय हाय‘ के नारों से माहौल गूंज उठा। नितेश राज ने कहा कि यह बयान मजदूर विरोधी है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एलएनटी अध्यक्ष से माफी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस पुतला दहन कार्यक्रम में यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश साहू, जिला अध्यक्ष अभिनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष सीएसपी सिंह, सागर साहू, संतोष सिंह, सुमित साहू, सुरेश कुमार, विकास कुमार, गौतम साहू और अन्य मजदूर साथी उपस्थित थे।