Latest News

लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित सीआईआई कृषि भारत मेले से लाभान्वित हो रहे प्रदेश के किसान

Follow

Published on: 17-11-2024

रियाज अहमद संवाददाता

लखनऊ। 15 से 18 नवंबर तक चलने वाले चार दिवसीय सीआईआई कृषि भारत मेला 2024 का आयोजन लखनऊ के वृंदावन योजना में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के किसान बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं मेले में किसानों को नई तकनीक और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां तो मिल ही रही हैं साथ-साथ देश और विदेश में निर्मित नए-नए कृषि यंत्रों के बारे में किसानों को जानने का मौका मिल रहा है।

मेले में कृषि उद्योग से जुड़े देश और दुनिया की तमाम कंपनियां अपने उत्पादों और और तकनीक की प्रदर्शनियां लगा रही हैं प्रदेश में पहली बार हो रहे इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि में उन्नत तकनीक को अपनाना और किसानों की आय को बढ़ाना है इस चार दिवसीय कार्यक्रम में बायोटेक्नोलॉजी, पशुपालन, मत्स्य पालन और सिंचाई की नई तकनीक को भी शामिल किया गया है।

इसके माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती के तरीकों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी की जानकारी भी दी जा रही है। इस चार दिवसीय कृषि भारत मेले का उद्घाटन 15 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों किया गया। मेले में शामिल किसानों और प्रतिभागी उद्यमियों ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

एस एन पैकेजिंग के एमडी जमाल आरिफ ने कहा कि सरकार और सीआईआई का यह एक सराहनीय प्रयास है। इस तरह के आयोजनों से प्रदेश के किसानो को बहुत लाभ होगा आधुनिकता के इस युग में प्रदेश के किसान उन्नत कृषि यन्त्रों व तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल कर आधुनिक खेती कर बढ़िया लाभ कमा सकेंगे।

इसके साथ साथ प्रदेश में कृषि से संबंधित समस्त उद्योगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। ज्ञात हो कि सीआईआई द्वारा कृषि भारत मेले का पहला आयोजन सन 1994 में चंडीगढ़ में किया गया था और यह सोलहवां संस्करण है जोकि उ०प्र० में यह पहला आयोजन है। 15 नवम्बर से चल रहे इस मेले का समापन 18 नवम्बर को होगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel