शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । उत्तर प्रदेश योगी सरकार जहां गांव गांव निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के तहत ग्रामीणों की निशुल्क जांच करके, उन्हे निशुल्क जांच कर दवाएं दी जा रही है । इसी क्रम में सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत पिपरसंड में दिन रविवार को संजय सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता/संरक्षक राजधानी प्रेस क्लब के नेतृत्व में शाश्वत हॉस्पिटल एंड पाइल्स केयर सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आए हुए मरीजों की निशुल्क जांच की गई और उचित दवाएं दी गई। इस अवसर पर डॉ. शशांक भूषण व डॉ.एस.के. दीक्षित ने आए हुए करीब 80 मरीजों की बी.पी, शुगर , ब्लड इत्यादि रोगों की जांच की और उचित प्रमार्श देकर निशुल्क दवाएं भी दी गई। इस मौके पर संजय सिंह चौहान ने कहा कि जब गांव वासी स्वस्थ रहेंगे तभी पूरा गांव रोगों से मुक्त होगा, इसलिए यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
वही डॉ. शशांक भूषण ने बताया की हमारा शशांक हॉस्पिटल स्कूटर इंडिया चौराहा से करीब आठ सौ मीटर दूर बिजनौर रोड पर नटकुर पुलिया पर बाबा कॉम्प्लेक्स में स्थित है, जिन रोगियों को जांच के साथ इलाज करानी हो, वह हमसे संपर्क कर सकते। विषेश रूप से गांव वासियों को सस्ते में इलाज की सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य शिविर कैंप में डाक्टर टीम के साथ कई स्वास्थ्यकर्मी अमरजीत, रोहित , शिवम सहित गांव वासी उपस्थित रहें।