–250 लोगो की खून.. शुगर की निःशुल्क जांच की गयी व दवाई का वितरण किया गया
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ ।पद्मनाभस्वामी सेवा फाउंडेशन द्वारा ग्राम गढ़ी चुनौटी बंथरा मे निशुल्क स्वास्थ परामर्श व दवाई वितरण राजधानी लखनऊ में दिनांक 07/04/2024 को पद्मनाभस्वामी सेवा फाउंडेशन द्वारा ग्राम गढ़ी चुनौटी बंथरा मे निःशुल्क स्वास्थ परामर्श व दवाई वितरण तथा 250 लोगो की खून.. शुगर की निःशुल्क जांच की गयी व दवाई का वितरण किया गया।
जिसमे संस्थान के संथापक डॉ0 दीपक सिंह चौहान व संरक्षक सत्यनाम सिंह व सह संस्थापक रंगीता सिंह और स्वास्थ्य कर्मी उदय सिंह व शिवानी सिंह ने लोगो निःशुल्क परामर्श व देवी वितरण किया जिसमे समस्त गांव के लोगो को लाभ मिला एवं स्वास्थ्य व आयुर्वेद के विषय मे जानकारी दी गयी।