Latest News
गाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचार

अवैध खनन-परिवहन के मामले में तत्काल एफआईआर हो, जप्त बालू की तय समयावधि में निलामी करें, सूचनातंत्र मजबूत करें : जिला उपायुक्त

Follow

Published on: 30-12-2024

 

-जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन के विरूद्ध सख्ती के दिए निर्देश

-बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारखाना निरीक्षक को किया गया शो-कॉज

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक आहूत की गई । उपायुक्त ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि खनन टास्क फोर्स अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें, जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाएं और संबंधित विभाग जैसे खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना, पुलिस के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में लिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करें ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला को अपने-अपने अनुमंडल अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम हेतु अंचल अधिकारियों के द्वारा की गई कारवाई की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं एमवीआई को उनके द्वारा की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में माहवार समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया । बहरागोड़ा अंचल अंतर्गत बनकटा बालू घाट के संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें C.T.O हेतु लंबित आवेदन के संबंध में प्रदूषण विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

अवैध ईंट भट्ठों को चिन्हित कर कार्रवाई करें

बैठक में गत माह में अंचलवार अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्रवाई की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने टास्क फोर्स के सभी इंफोर्समेंट एजेंसी को निदेशित किया कि अवैध खनन- परिवहन के मामले में तत्काल एफआईआर करें, सभी पदाधिकारी इसके लिए सक्षम हैं। साथ ही उन्होने विभिन्न अंचल क्षेत्रों में जप्त बालू खनिज को जल्द से जल्द पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए निलामी करने का निदेश दिया।

सभी थाना प्रभारियों को निदेशित किया गया कि सीओ, डीएमओ, खनन निरीक्षक या अन्य किसी भी पदाधिकारी स्तर से अवैध खनन, परिवहन की सूचना मिलती हो तो तत्काल टीम गठित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं एफआईआर करें। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिले में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को चिन्हित कर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

जिला दण्डाधिकारी उपायुक्त द्वारा खनन टास्क फोर्स को सूचनातंत्र मजबूत करने एवं मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि अवैध कारोबारियों के मॉडस ऑपरेंडी को समझें और विधि सम्मत कार्रवाई करें। बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारखाना निरीक्षक को शो-कॉज करने का निदेश दिया गया ।

वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सबा आलम अंसारी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, एडीसी श्री भगीरथ प्रसाद, डीएमओ श्री सतीश नायक, एमवीआई श्री सूरज हेम्ब्रम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे, वहीं रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel