Latest News

जय जय सियाराम : समिति ने किया रामनवमी झंडा की पूजा

Follow

Published on: 06-04-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा स्थित रंकिणी मंदिर के समीप श्री श्री वसांती चैती दुर्गा पूजा श्री राम बजरंग अखाड़ा समिती ने रामनवमी झंडा का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया।

सुबह से ही श्रद्घालु श्री राम की वंदना व पूजा-अर्चना के लिए समिति के सदस्य पूजा पंडाल में पहुंचे।

पूजा पंडाल में श्री राम हनुमान की पूजा अर्चना एवं हर्षोल्लास के साथ श्री राम भगवान के नारों के साथ समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह एवं राजेश शर्मा संस्थापक के द्वारा झंडा ध्वज को श्री राम के नारों के साथ लहराया।

यहां रामनवमी के अवसर पर आयोजित भंडारे में दिनभर में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। चना गुड़ व रोठ का प्रसाद किया वितरण।

इस मौके पर विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोधाार के साथ ही महाआरती तथा खीर पूड़ी के साथ ही चना गुड़ व रोठ का प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती भी हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

पूजा के दौरान मौजूद थे अध्यक्ष दिवाकर सिंह, रामनवमी पूजा के संचालक राजेश शर्मा, पंकज कमल, प्रकाश जयसवाल, अनिल कुमार, शुभाशीष उपाध्याय, संजय, एस कार्तिक, प्रकाश, शिवा, टिंकू, एस रमेश, अमरीतेश, रिशू, पीयूष, नंदीश, प्रशांत, सुमित, सुब्रतो सहित अन्य मौजूद थें।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel