घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025
अपील- cVIGIL एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत
जिला कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 पर भी नागरिक/निर्वाचक करें आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
जमशेदपुर (झारखंड)। 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव की मतदान तिथि 11.11.2025 को निर्धारित है। उक्त चुनाव कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के निमित जिला कन्ट्रोल रूम की स्थापना साकची थाना परिसर में की गई है, जिसकी दूरभाष संख्या 0657-2440111, 0657-2221717, 0657-2221718 है, जो 24×7 कार्यरत रहेगा। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित Voter helpline app, c-Vigil App, https://voters.eci.gov.in, वोटर हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 1950 भी कार्यरत है।
नागरिकों / उक्त विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचकों से अपील है कि निर्वाचन से सम्बन्धित किसी प्रकार का शिकायत / सुझाव/जानकारी उक्त सभी दूरभाष नम्बर/Apps/ वेबसाईट के माध्यम से दर्ज/प्राप्त कर सकते हैं । अपील है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निमित्त जिला प्रशासन को सहयोग करें।











