- 16 फरवरी से 23 फरवरी तक जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का होगा आयोजन
- आयोजन की तैयारी को लेकर के ज़िला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने सोनारी एयरपोर्ट में तैयारियों का लिया जायजा, बैठक आयोजित कर दिए जरूरी दिशा निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड पर्यटन त्वावधान में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन जमशेदपुर में 16 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक होगा। सोनारी एयरपोर्ट में 10:30 बजे पूर्वाह्न पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार द्वारा आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा।
आयोजन के निमित्त जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अन्यय मित्तल ने तैयारी का जायजा लिया तथा सोनारी एयरपोर्ट में बैठक का आयोजन कर प्रशासनिक एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, सिटी एसपी श्री कुमार शिवशीष, डीएसएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार एवं अन्य मौजूद थे।
नोट: अधिक जानकारी के लिए दिग्विजय सिंह, स्काई डाइविंग रांची के मोबाइल नंबर 9871220088 पर संपर्क किया जा सकता है।