जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) रबी वर्ष 2022-23 अन्तर्गत योग्य आवेदक किसानों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक

Manindar Manish

March 10, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) रबी वर्ष 2022-23 अन्तर्गत योग्य आवेदक किसानों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने सभी तरह के सत्यापन के बाद (फसल सत्यापन, भूमि सत्यापन, CCE (Crop Cutting Experiment), e-kyc) 37 योग्य आवेदक किसानों की सूची समिति के समक्ष समर्पित किया।

उक्त अनुमोदित सूची के अन्तर्गत 37 किसानों का राहत राशि कुल- 2,55,210 (दो लाख पचपन हजार दो सौ दस) मात्र का आवंटन की मांग राज्य नोडल पदाधिकारी से किये जाने पर सहमति प्रदान की गई। उक्त राशि का आवंटन मिलने के पश्चात् PFMS के माध्यम से संबंधित योग्य किसानों की राशि स्थानांतरित किया जा सकेगा जिसे जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विवेक बिरूआ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुदीप्त राज, प्रबंधक, झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लि. समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।