भूमि सर्वेक्षण का काम अविलंब रोका जाए: कटिहार में सांसद तारिक अनवर ने दिया बयान

Mohd Faiz

September 22, 2024

कटिहार में सोमवार को सांसद तारिक अनवर ने बिहार में हो रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर कहा कि काम को तीन महीने तक के लिए रोक देना चाहिए। गामिटोला स्थित सद भावना भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सरकार बिना किसी तैयारी के आनन फानन में भूमि सर्वेक्षण के

जबकि इसके लिए ना तो कर्मचारी है ना कोई पदाधिकारी। इस कार्य में संलिप्त पदाधिकारियों के लिए सरकार ने भ्रष्टाचार का फ्रंट गेट खोल दिया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए तुरंत इस पर रोक लगाने की बात कही है। लोगों को भूमि संबंधित कागजों को दुरुस्त करने के लिए समय दिया जाना चाहिए।