कालीचरण पीजी कालेज में मनाई गयी स्व० लाल जी टंडन की जयंती

Follow

Published on: 12-04-2025

रियाज अहमद

लखनऊ। लखनऊ के विकास पुरुष कहे जाने वाले लखनऊ के पूर्व सांसद पूर्व मंत्री व कालीचरण विद्यालय एवं इण्डाउमेंट ट्रस्ट के तीन दशकों से अधिक समय तक सदस्य रहे व कालीचरण पीजी कालेज लखनऊ के प्रमुख शिल्पी स्व० लाल जी टंडन की 90 वीं जन्मजयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई जिसका शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्व० लाल जी टंडन के सुपुत्र द्वय सुबोध टंडन एवं अमित टंडन उपस्थित रहे। तथा स्थानीय पार्षद अनुराग मिश्रा महाविद्यालय के प्रबंधक इं वीके मिश्र, सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ प्राध्यापकों, आदि ने प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्व० लाल जी टंडन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

अपने विचार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक इं वीके मिश्र ने स्व० टंडन द्वारा महाविद्यालय के ढाँचागत विकास मे किए गए स्तुत्य योगदान का विस्तार से उल्लेख किया। प्रो मनोज कुमार पाण्डेय ने स्व० टंडन के लिए समर्पित अपनी कविता “चौक में जीवन कालीचरण मे मन” का सस्वर पाठ कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

स्थानीय पार्षद अनुराग मिश्रा ने परिवर्तन चौक के अतिक्रमण से लेकर चौक क्षेत्र के अतिक्रमण को हटवाने में कठोर निर्णय का रेखांकन किया तो महाविद्यालय के प्राध्यापकों प्रो वीएन मिश्रा, प्रो अर्चना मिश्रा तथा प्रो मीना कुमारी , प्रो कल्याणी द्विवेदी, डॉ अरुण यादव, डॉ मनीषा सिंह तथा डॉ विनोद मिश्रा ने स्व० लाल जी टंडन के महाविद्यालय के प्रति अनन्य लगाव का उल्लेख किया।

अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० चन्द्र मोहन उपाध्याय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्व० लाल जी टंडन के कृतित्व से प्रेरणा लेने की बात कही।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media