बड़े धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

Published on: 10-05-2024
  • विधायक डॉ राजेश्वर सिंह वा सांसद कौशल किशोर ने की पुष्पांजलि अर्पित
  • विशिष्ठ अतिथि राजेश सिंह चौहान, शंकरी सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह , संजय सिंह चौहान रहे उपस्थित

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को बैंक्विट फोर सीजन हाल में महावीर राजपूतों की शान महाराणा प्रताप जयंती को बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन कीर्ति वर्धन सिंह व धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सरोजनी नगर विधायक डॉ .राजेश्वर सिंह व सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर को अंग वस्त्र सहित महाराणा प्रताप जी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

उपस्थित सभी गणमान्य ने महाराणा प्रताप की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की वीर गाथा बहुत ही सराहनीय रही है, हम सभी को सीखने की जरूरत है, कैसे हमे धर्म की रक्षा करनी चाहिए और आपस में संगठित रहकर विरोधियो लड़ना चाहिए। इसी क्रम में सांसद कौशल किशोर ने बताया की महाराणा प्रताप ने अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए मुगलों से अंतिम समय तक लड़ते रहे ,पर दुश्मनों के सामने झुके नहीं।

इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह चेयर मैन जिला सहकारी बैंक, संजय सिंह चौहान पुर्व जिला अध्यक्ष, शंकरी सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, राजेश सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता, शिव कुमार सिंह चाचू, राकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू , रविंद्र सिंह चौहान, पवन सिंह, शिवेंद्र विक्रम साही ,मोहित सिंह , दुर्गेश सिंह, ब्रह्मेंद्र सिंह सहित भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने महाराणा प्रताप अमर रहे का नारा लगाकर कार्यक्रम का समापन किया।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media