–उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश
रायबरेली। मंत्री,सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग श्री राकेश सचान जी का आगमन जनपद में हुआ। पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण भवन में उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।उन्होंने सरकारी कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में उच्च अधिकारी ने भी अपने विचार साझा करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशा) सिद्धार्थ, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धि लाल,नगर मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिला खाद एवं ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों संग किया श्रमदान
-रायबरेली की जनता को अपने आस-पास और मोहल्लों को साफ सुथरा रखने का दिया संदेश
भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रभारी मंत्री ने जनपद रायबरेली में हाथी पार्क तिराहे पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया। उन्होंने रायबरेली की जनता को अपने आस-पास और मोहल्लों को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर आए मीडिया बंधुओ से कहा कि रायबरेली का प्रत्येक नागरिक अपने गांव और गली को स्वच्छ रखने का संकल्प ले, तभी हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर पाएंगे।
यही हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का संकल्प है। हम सबको मिलकर अपने जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा और जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद को वायु सर्वेक्षण में प्रथम स्थान मिला है। यह स्वच्छता अभियान का ही परिणाम है।इस अवसर पर नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी,अपर जिलाधिकारी (प्रशा) सिद्धार्थ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने राणा बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है। आपके इस प्रयास से किसी जरूर मंद व्यक्ति का जीवन बच सकता है। यह बहुत ही पुनीत कार्य है। इस तरह के शिविर लगातार लगते रहने चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ प्रदीप अग्रवाल,डॉ अल्ताफ, डॉ बैसवार, डॉ जे के लाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र सिंह सहित जिला अस्पताल के कर्मचारीगगण उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ एनआईसी रायबरेली में मा0 प्रधानमंत्री के विकास परियोजनाओं एवं शिलान्यास भुवनेश्वर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर जनपद की विभिन्न नगर निकायों में कुल 1270 लाभार्थियों के आवास स्थल पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री ने 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और डूडा अधिकारियों को निर्देशित किया योजना का लाभ हर हाल में पात्र लोगो तक चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी (प्रशा) सिद्धार्थ सहित सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों की सचित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
प्रभारी मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री के जन्मदिन दिवस के अवसर पर लगाई गई सचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप जलाकर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवन चित्रों को देखा और कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान भी किया।
मीडिया से की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा
प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से रूबरू होते हुए रायबरेली में छोटे बड़े उद्योगों के सवाल पर कहा कि वे जल्द उद्योग बंधुओं के साथ एक बैठक करेंगे। बड़े उद्योगो को फिर से शुरू किया जाए। इसके लिए उद्योग बंधु के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी।
एमएसएमई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से चर्चा करके ग्राम सभा की जो भी खाली पड़ी जमीन है उसमें लघु व कुटीर उद्योग लगाने व सड़क, बिजली व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई के तमाम क्लस्टर बने है जिसमे ग्रामीण इलाकों में जो भी लोग छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाना चाहते हैं उन्हें जमीन देने का काम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा।
ग्राम क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की बहुत सी पॉलिसी बनी है जिसे ऑनलाइन कर दिया गया है। अब सबके हाथ में स्मार्टफोन है। उद्यम पोर्टल के माध्यम से आवश्यक जानकारी ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिला उद्योग व खादी ग्राम उद्योग कार्यालय पर जाकर अधिकारियों से भी योजनाओं के बारे में जानकारी लिया जा सकता है।