जमशेदपुर (झारखंड)। आज जमशेदपुर के उपायुक्त महोदय से भेंट कर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की पाँच प्रमुख समस्याओं को लेकर एक मांग-पत्र सौंपा।
इसमें मुख्य रूप से बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की प्रगति, मोहरदा जलापूर्ति योजना की वर्तमान स्थिति, पब्लिक टॉयलेट/सुलभ शौचालयों की उपलब्धता और रख-रखाव, सामुदायिक भवनों की जर्जर स्थिति, तथा NIC पोर्टल (प्रमाण पत्र सेवा) में आ रही तकनीकी समस्याएं शामिल है।
इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु उपायुक्त महोदय से तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया। बातचीत सकारात्मक रही और उन्होंने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया।