राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन०डी०एम०ए०), गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यू०पी०एस०डी०एम०ए०) के समन्वय से महाकुम्भ-2025 के आयोजन से पूर्व प्रभावी आपदा प्रबंधन के उद्देश्य से मॉक एक्सरसाइज का आयोजन जनपद प्रयागराज में माह दिसम्बर-2024 एवं जनवरी-2025 में किया जाना है।
आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को प्राधिकरण के सभाकक्ष में माननीय सदस्य, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार से ले. जनरल सय्यद अता हसनैन, पी.वी.एस.एम, यू.वाई.एस.एम., ए.वी.एस.एम., एस.एम., वी.एस.एम. और बी.ए.आर. (से.नि.) तथा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्रडिमरी, पी.वी.एस.एम,ए.वी.एस.एम,वी.एस.एम, (से.नि.) की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्रडिमरी, पी.वी.एस.एम,ए.वी.एस.एम,वी.एस.एम(से.नि.) द्वारा अवगत कराया गया कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यू०पी०एस०डी०एम०ए० द्वारा विभिन्न संस्थाओं जैसे-सिविल डिफेन्स, आपदा मित्र, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, एन०वाई०के०एस०, भारत स्काउट गाइड एवं होम गार्ड्स के स्वयंसेवकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा माह दिसम्बर-2024 में सभी संबंधित विभागों, संस्थाओ/संगठनों तथा रिस्पॉन्सफोर्सेस के साथ टेबलटॉप एक्सरसाइज़ का आयोजन किया जाएगा, जिसमे कुम्भ मेला में संभावित आपदाओं से निपटने के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसी क्रम में माह जनवरी-2025 में सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मेगामॉक एक्सरसाइज़ का आयोजन किया जाएगा। जनरल डिमरी द्वारा यह भी बताया गया कि मेला एवं आस-पास के क्षेत्र का एच०आर०वी०सी०ए० तैयार कर आपदा प्रबंधन योजना भी तैयार की जा रही है।
एन०डी०एम०ए० के माननीय सदस्य ले. जनरल सय्यद अता हसनैन ने बैठक के दौरान यू०पी० एस०डी०एम०ए०द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं उक्त कार्यों में एन०डी०एम०ए० द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा ऐसा विश्वास दिलाया। उक्त बैठक में ब्रिगेडियर अजय गंगवार (से.नि.) एवं उ0 प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के प्रोजेक्ट एक्स्पर्ट्स श्री निखिल गंगवार, श्री प्रवीन किशोर तथा श्री चंद्र कान्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।