सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले त्योहार को देखते हुए दिन गुरुवार को थाना सरोजनीनगर प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने गौरी बाजार के सर्राफा व्यापारियों के साथ सुंदर ज्वैलर्स के यहां बैठक कर सर्राफा व्यापारियों की समस्याएं सुनी और आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में सभी सर्राफा व्यापारी एकत्रित हुए बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने आने वाले त्योहार पर चर्चा की और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किया । इस मौके पर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने स्थानीय सर्राफा व्यापारियों को निर्देश दिया कि सभी सर्राफा व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर एक-एक सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं।
थाना प्रभारी ने सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा कई सुझाव दिए। इसी क्रम में प्रभारी ने बताया कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे यदि अज्ञात खबर तो कृपया स्थानीय थाना सरोजनी नगर से संपर्क करे और जानकारी दे, पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी और आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी अपील की।
इस अवसर पर साइबर ठगी से भी बचने के लिए उपस्थित लोगो को दी गईं जानकारी , आखिर कैसे साइबर ठगी होने से बचा जाए।आपके आसपास यदि किसी अज्ञात लोगो की सूचना मिलती है या कोई काल आती है तो सावधान रहे, न ही वीडियो काल करे, और न ही मोबाइल पर बात करें। इससे संबंधित स्थानीय थाना को तत्काल सूचित करे।