त्योहारों और लोकसभा चुनाव के देखते हुए सरोजनीनगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Published on: 18-03-2024
  • सरोजनीनगर पुलिस ने लोगों को सुरक्षित व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की

शकील अहमद

सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में जहां होली वा ईद त्योहार के साथ साथ लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा शांति के प्रति लखनऊ पुलिस कमिशनरी सजग है, इसी क्रम में लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले लोकसभा चुनाव वा होली, ईद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी एवं सरोजनीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी के नेतृत्व में सीआरपीएफ फोर्स सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने मिलकर चुंगी, ट्रांसपोर्ट नगर, चिल्लावा, एयरपोर्ट होते हुए बदाली खेड़ा तक सड़कों पर पैदल मार्च किया।

पैदल मार्च के दौरानी स्थानीय लोगो को लोकसभा चुनाव के तहत आचार संहिता में शांति वा सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी हो या होली और ईद का त्योहार हो ,इस मौके पर सरोजनीनगर पुलिस ने लोगो को शांतिपूर्वक वा सुरक्षित त्योहार मनाने की अपील की । स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की प्रशंसा की।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media