जमशेदपुर (झारखंड)। होली के मद्देनजर धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार द्वारा आजादनगर एवं मानगो थाना में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी मेलजोल व खुशहाली का पर्व है, इसे आपसी भाईचारगी के साथ मनाएं।
अभी रमजान का भी महीना चल रहा है इसलिए होली खेलने वाले लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर लोग विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश नहीं करें, ट्रिपल राइड बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अश्लील गाना व डीजे बजाने वालों पर खास नजर रखी जाएगी।
उन्होंने लोगों से त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। कहा कि अगर किसी तरह के अफवाह की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों को देते हुए पुष्टि कर लें।