गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा दयालपुर गांव के पास शादियाबाद–बहरियाबाद मुख्य मार्ग पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवारी बस की चपेट में आने से आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय राजभर (30) पुत्र अनिका राजभर और इन्द्रजीत राजभर (27) पुत्र सलिराम राजभर के रूप में हुई है।बताया गया कि अजय राजभर अपने गांव निवासी मित्र इन्द्रजीत राजभर के साथ खिचड़ी लेकर अपनी बहन पूनम के घर चौकड़ी गांव जा रहे थे। इसी दौरान दयालपुर के पास शादियाबाद से सादात की ओर जा रही सवारी बस ने दोनों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों के सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल पुलिस वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।अजय राजभर चेन्नई में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी इंदु, तीन वर्ष की पुत्री और एक वर्ष का पुत्र है। वहीं इन्द्रजीत राजभर केरल में निजी कंपनी में कार्यरत थे। बहन पूनम के घर खुशी का अवसर पल भर में मातम में बदल गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहराम
Follow
Published on: 13-01-2026
