–पुरातन संस्कृति को आगे बढ़ते हुए छात्र-छात्राओं ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
अतुल जौहरी
रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल गुरबक्शगंज में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली मथुरा वृंदावन, जन्मभूमि मथुरा तथा उनके बाल लीलाओ से सभी को अवगत कराया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चो की बालकृष्ण की झांकियो ने सभी के मन को मोह लिया। विद्यालय की प्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह तथा प्रबंधक अग्रज सिंह ने सभी लोगो को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उनके मित्र भक्ति और रूप के बारे मे बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति सिंह ने सभी छात्र-छात्राओ को जन्माष्टमी की बधाई दी और छात्र-छात्राओ को साक्षात श्री कृष्णा और राधा के दर्शन कराए बच्चो की झांकी ने सभी लोगो को अपनी ओर आकर्षित करते हुए राधा मोहन के दर्शन कराए। नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली।
बच्चों ने सुंदर-सुंदर बांसुरियां बनाई। श्री कृष्ण के जीवन से संबधित बहुत सुंदर नृत्य करके माहौल कृष्णमय कर दिया। बच्चों ने दही हांडी का भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं।
विद्यालय आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चो मे पुरातन धर्म संस्कृति और सभ्यता का भी विकास करने मे प्रयासरत है। विद्यालय प्रांगण मे सभी छात्र-छात्राएं अध्यापक गण और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।