–गहलवारा में स्थापित हुआ 129वां बॉयज और 17वां गर्ल्स यूथ क्लब, सरोजनीनगर विधायक ने बांटी स्पोर्ट्स किट
शकील अहमद
लखनऊ। जनसंपर्क से जनसंवाद और जनसंवाद से जनसमस्याओं का समाधान सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा का यही अनूठा तरीका उन्हें अलग बनाता है। विधायक द्वारा प्रत्येक रविवार को आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को सरोजनीनगर की समस्याओं के समाधान के सतत क्रम में ग्राम पंचायत गहलवारा में 75वां ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान विधायक की टीम द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रभावी समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सड़क, बिजली, राशन, सोलर लाइट जैसी समस्याओं और सुझावों से अवगत कराया। विधायक की टीम द्वारा गाँव में सड़क, नाली जैसी सार्वजानिक समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
साथ ही गाँव की शान पहल के अंतर्गत विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले गहलवारा गाँव के 2 मेधावियों नितिन कुमार (72.5%), सानिया (69.6%) तथा हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले मेधावियों प्रीती (66.6%) व अमन कुमार (64.4%) को साईकिल, दीवार घड़ी एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को संगठित कर प्रगति के अवसर प्रदान करने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर यूथ क्लब गठित किये जा रहे हैं।रविवार को गहलवारा में 129 वें बॉयज यूथ क्लब तथा 17वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की गयी।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से गहलवारा के ग्राम प्रधान शिव कुमार यादव एवं बूथ अध्यक्ष संत राम व पुरैना के बूथ अध्यक्ष रामपाल तथा गाँव के वयोवृद्ध राम खेलावन यादव को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों को तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया। अगला आपका विधायक आपके द्वार जन सुनवाई शिविर दिनांक 16 जून को ग्राम पंचायत किशनपुर कौड़िया में आयोजित किया जायेगा।