मशहूर निर्देशक का निधन, गोवा में परिवार संग छुट्टियां मनाने के दौरान हुआ हादसा।

Published on: 16-01-2025

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित और बड़े डायरेक्टर्स में से एक मंजुल सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंजुल सिन्हा का निधन हो गया है। उन्होंने गोवा में अपनी अंतिम सांस ली। मंजुल अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए थे, लेकिन उनके परिवार की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब डायरेक्टर को अचानक हार्ट अटैक आया। परिवार ने मेडिकल हेल्प की कोशिश की, लेकिन जब तक डायरेक्टर को मेडिकल हेल्प मिली वह दम तोड़ चुके थे।

 

मनोरंजन जगत में शोक की लहर

मंजुल सिन्हा के यूं अचानक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए मंजुल सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। दूसरी तरफ डायरेक्टर के निधन से उनका परिवार सदमे में है।

अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि

प्रोज्यूसर अशोक पंडित ने मंजुल सिन्हा के निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया पर मंजुल सिन्हा के निधन की जानकारी देते हुए कहा- ‘मंजिल सिन्हा एक इंस्टीट्यूशन थे, उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। मैंने अपने टीवी करियर की शुरुआत उन्हीं के साथ की थी। मैंने उनके साथ एक दशक से ज्यादा समय तक काम किया। मुझे इस नुकसान से बाहर आने में अभी काफी मसय लगेगा।’

मंजुल सिन्हा की याद में शेयर किया पोस्ट

अशोक पंडित ने मंजुल सिन्हा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने मंजुल सिन्हा को अपना ‘फिल्म गुरु’ बताया और डायरेक्टर को खोने को लेकर शोक व्यक्त किया। मंजुल सिन्हा का अंतिम संस्कार गोवा में ही किया गया है। मुंबई आने के बाद दिवंगत डायरेक्टर का परिवार उनके लिए शोक सभा का आयोजन करेगा, जिसमें उनके इंडस्ट्री के दोस्त और साथी कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media