-उर्दू भाषा देश की सबसे पुरानी भाषा है : गुड्डू हैदर
जमशेदपुर (झारखंड)। वर्ल्ड उर्दू डे एवं डॉक्टर अल्लामा इकबाल के जन्मदिन पर टेल्को हिल व्यू स्कूल में उर्दू दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में कक्षा 6 से 10 के बच्चों ने प्रोग्राम को प्रस्तुत किया और उसे कामयाब बनाया। उस मे ऊर्दू की कुछ शिक्षिकाएं प्रोग्राम को बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्षेत्र के कई गणमान्य लोग इस अवसर मुख्यरूप से अधिवक्ता गुड्डू हैदर, मौलाना अरफान सल्फी साहब पूर्व हेड मास्टर टेल्को उच्च विधालय,शमशुद्दीन साहब पूर्व हेड मास्टर टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय, मौलाना जियाउल्लाह साहब, मौलाना अशरफुल्लाह साहब, जनाब इम्तियाज साहब, जनाब शाह अबरार साहब, जनाब कलीमुल्ला साहब आदि कार्यक्रम में सामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के सचिव शाह आलम ने कहा कि उर्दू भाषा हमारा सांस्कृतिक भाषा है । अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने कहा कि उर्दू भाषा देश की सबसे पुरानी भाषा है जो यहां के संस्कृति में रची बसी है। इसके बिना गीत, संगीत, ग़ज़ल अधूरा है।देश का सबसे मीठा भाषा उर्दू है।
प्रोग्राम को कामयाब बनाने में स्कूल के सेक्रेटरी जनाब शाह आलम खान साहब, जॉइंट सेक्रेटरी जनाब रिजवानउल्लाह खान साहब, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती शुक्ला मजूमदार साहिबा, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती लुबना सिद्दीकी साहिबा, और सभी टीचर और बच्चों ने प्रोग्राम को कामयाब बनाया।