जमशेदपुर (झारखंड)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति, भारत द्रौपदी मुर्मू के हाथों से मतदान दिवस पर जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने के बाद जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के सफल सम्पादन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए जिला के सभी नागरिक, मतदाता, जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और कर्मियों का दिया धन्यवाद।