सिंगापुर। सिंगापुर एयरलाइंस की सोमवार को तोक्यो जाने वाली उड़ान का विंडशील्ड टूटने के बाद विमान को ताइवान की राजधानाी ताइपे की ओर मोड़ दिया गया। उड़ान संख्या एसक्यू636 में 249 यात्री और चालक दल के 17 सदस्य सवार थे। उड़ान ने रविवार को रात 11 बजकर सात मिनट पर चांगी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और उसे सोमवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर जापान के हानेडा हवाई अड्डे पर उतरना था।
खबर के अनुसार, उड़ान के बीच में विंडशील्ड टूटने के कारण बोइंग 777-300ईआर विमान को ताइपे के ताओयुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। खबर के मुताबिक, सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि विमान हवाई अड्डे पर ‘बिना किसी बाधा केÓ उतर गया। उड़ान संख्या का नंबर बदल दिया गया और विमान रात साढ़े आठ बजे ताइपे से तोक्यो के लिए रवाना होगा। प्रवक्ता ने बताया कि विमान करीब 18 घंटे की देरी से सोमवार देर रात 12.30 बजे हनेडा हवाई अड्डे पर उतरेगा।
सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया, एसआईए सभी प्रभावित ग्राहकों से हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगता है। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस के ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खबर के अनुसार, एयरलाइन ने प्रभावित ग्राहकों के लिए होटल में आवास की व्यवस्था की है।
सिंगापुर: टोक्यो जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान की हवा में टूटी विंडशील्ड
Follow
Published on: 29-10-2024
