गणपति महोत्सव आयोजन 19 सितंबर को

सद्दीक खान

September 18, 2023

गणपति महोत्सव आयोजन 19 सितंबर को

18 सितंबर प्रयागराज, प्रेरणा एक नई ऊर्जा समिति शिव कॉलोनी प्रयागराज की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी जयसवाल के नेतृत्व में 19 सितंबर को शाम 7:00 बजे महावीरन लेन स्थित शिव कॉलोनी में गणपति महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा
इस अवसर पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी समिति के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि गणपति महोत्सव का यह आयोजन 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा आयोजन का शुभारंभ महापौर गणेश केसरवानी जी के द्वारा महा आरती करके की जाएगी महोत्सव के प्रथम दिवस 19 सितंबर को गणपति स्थापना, एवं पूजन आरती, 21सितंबर को राधा कृष्ण एवं भगवान गणेश की झांकी आयोजन होगा, 22 सितंबर को डांस एवं सिंगिंग कंपटीशन कार्यक्रम, 23 सितंबर को सुंदरकांड का आयोजन, 24 सितंबर को भगवान गणेश जी की छठी महोत्सव ,56 भोग,एवं भगवान शिव जी का सुंदर श्रृंगार किया जाएगा 25 सितंबर को कला प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण, 26 सितंबर को रंगोली प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण, 27 सितंबर को भंडारा एवं सम्मान समारोह का होगा आयोजन, 28 सितंबर को भंडारा एवं गणपति विसर्जन का आयोजन होगा