ब्रेकिंग हापुड़: (रविंद्र सक्सेना संवाददाता)
उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद हापुड़ के गांव बनखंडा में लगभग 500 वर्षों से लगातार श्री अजगर बसंती माता शक्तिपीठ बनखंडा का मेला और दंगल का आयोजन होता आ रहा है 500 वर्ष पूर्व की बात है की रियासत में भयंकर महामारी ने कोहराम मचा दिया था चारों तरफ मौत का तांडव होने लगा उसे समय ग्राम बनखंडा में एक महा यज्ञ करने का आदेश जारी किया और ग्राम बनखंडा की पवित्र भूमि जहां पर मां चामुंडा देवी पहले से विद्यमान थी यहां पर जनकल्याण के लिए एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया सारी रियासत की जनता यहां आमंत्रित कर यज्ञ में आहुति देने के लिए इकट्ठा हुई विशाल यज्ञ रियासत के कुलगुरु पंडित जगन्नाथ प्रसाद तिवारी जी द्वारा संपन्न कराया गया आहुति देने के लिए गांव के एक त्यागी परिवार से दो कन्याए भी शामिल हुई जिनके नाम अजगर और बसंती थे यज्ञ की पूर्ण आहुति के समय दोनों कन्या अजगर और बसंती के शरीर में अग्नि प्रकट हो गई और देखते ही देखते दोनों कन्याओं ने हवन कुंड में समाधि लेकर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दे दिया इन दोनों कन्याओं के परमधाम जाने से कुछ समय बाद ही चारों ओर बादल छा गए और झनझनाहट वर्षा शुरू हो गई और कुछ दिनों में ही महामारी से राहत मिल गई तब से लेकर आज तक कुचेसर रियासत क्षेत्र की और दूर-दूर से श्रद्धालुओं श्री अजगर बसंती माता की पुण्य स्मृति में माता मेला और दंगल का आयोजन किया जाता है दूर-दूर से बहन और बेटी यहां आकर पूजा अर्चना करती हैं मान्यता है कि यहां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इस वर्ष मेले को सकुशल बनाने का नेतृत्व बसंती माता मंदिर शक्तिपीठ बनखंडा में ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र , सुधीर त्यागी जी ,मोनू त्यागी जी ,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रंकुश त्यागी, रिंकू विश्वकर्मा , पंडित अंशुल शर्मा, मास्टर सुशील शर्मा आदि करेंगे।