जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर बोड़ाम की भवानी दास का केजीबीवी पटमदा में हुआ नामांकन

Manindar Manish

November 3, 2023

परिजनों ने घर से कॉलेज की ज्यादा दूरी होने पर पढ़ाई जारी रखने में असमर्थता जताई थी, नामांकन होने पर जताई खुशी

जमशेदपुर (झारखंड)। जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा किया जाता है । इसी क्रम में 31 अक्टूबर को बोड़ाम प्रखंड के अंधारझोर गांव से आए शिल्पकारों के एक दल ने कई जनसमस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा था जिसमें दल में शामिल भवानी दास के दादा ने पोती को पढ़ाई जारी रखने में आ रही समस्या से भी अवगत कराया । उन्होने बताया कि 10वीं पास होने के बाद भवानी का नामांकन वर्कर्स कॉलेज में कराया लेकिन आर्थिक समस्या के कारण प्रतिदिन लगभग 10 किमी आने-जाने में परेशानी होती है जिसपर पढ़ाई जारी रखने में असमर्थता जताई ।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिक्षा विभागीय पदाधिकारी को भवानी दास का नामांकन आवासीय विद्यालय केजीबीवी पटमदा में कराने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद 03.11.2023 को आज नामांकन कराया गया । भवानी दास के पिता दयामय रूहिदास ने बेटी का नामांकन आवासीय विद्यालय में होने पर खुशी जताते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया।