बंटी जायसवाल को धनबाद में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा मिल रहा सम्मान

Manindar Manish

November 20, 2023

धनबाद: AISMJWA के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी का उड़ीसा से सम्मानित होकर शहर लौटने पर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा स्थानीय लोग लगातार उनके आवास पहुंचकर बधाईयां दे रहे हैं.कोई शॉल ओढ़ाकर तो कोई माला पहनाकर स्वागत कर रहा है।

गौरतलब हो कि 16 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उड़ीसा में राज्यपाल रघुबर दास के हाथों बंटी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान दिया गया है। यह सम्मान नैशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड द्वारा भुवनेश्वर के जयदेव भवन‌ में झरिया के पत्रकार शैलेंद्र जायसवाल और रामगढ़ के पत्रकार रितेश कश्यप को मिला है। आज झरिया में कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष रत्नेश यादव ने बंटी जायसवाल को सम्मानित करते हुए कहा कि झारखंड का ही नहीं कोयरीबांध मोहल्ले का भी सम्मान बढ़ा है इस पर हम सभी को गर्व है।

साऊथ झरिया काली मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य दिलीप राय ने कहा कि बंटी ने बचपन से संघर्ष करते हुए आज जो मुकाम हासिल किया है वह उसके मेहनत और तपस्या का ही फल है.वे बोले बंटी ऐसे ही उन्नति करें हम सब ईश्वर से यही कामना करते हैं।

मौके पर समाजसेवी अशोक सिंह, दीनानाथ सिंह, सौरभ ओझा, भीम निषाद, सतीश मिश्रा, कुंदन मोदक, कृष्णा पटेल, दिलीप राय, रत्नेश यादव आदि उपस्थित है।