विनोद प्रजापति उर्फ सनोज कि रिपोर्ट
नौतनवां। अयोध्या में होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को थाना नौतनवां अंतर्गत अड्डा बाजार चौकी के भैसहियां पाठक मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय व चौकी प्रभारी अड्डा बाजार भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ स्थानीय मंदिरों में मनाए जाने दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। शांति समिति बैठक मे ग्राम प्रधान, व प्रधान प्रतिनिधि सहित समस्त ग्रामवासियों को थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि 22 जनवरी देश व समाज के लिए बड़ा अहम दिन है आप सभी लोगो के धैर्य की जरूरत है। सभी लोग गांवो मे प्रचार प्रसार करा दे कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन गाँव के मंदिरों की साफ सफाई कर वही पर पूजा पाठ व भजन कीर्तन करे। चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोग ग्रामीणों को जागरूक करे कि गांवो के मंदिरो मे साफ सफाई कर पूजा पाठ करे चौकी प्रभारी ने कहा कि गांव में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तुरंत सूचना करें। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, प्रधान प्र. विजय शंकर शुक्ला, समाज सेवी युनुस खान, जय शुक्ला, ग़ुलाम रसुल, वसीम, रोजगार सेवक फकरुद्दीन, टींकू शुक्ला, प्रधान सेवक, शैलेश पांडेय, सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।