अड्डा बाजार l
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लॉक के नउआ डीह उर्फ देवपुर मे आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया ततपश्चात् अन्ना प्राशन एवं गोद भराई की रस्म अदा की गयीl कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने कहा कि हमारी सरकार देश को विकसित राष्ट् बनाने के लिए दृढ़ संकलपित है आज सरकार की विभिन्न योजनाएं बिना भेद भाव के आम जनमानस तक पहुंच रही हैं और उनका लाभ सीधे उनके खाते मे जा रहा हैl कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी ने कहा कि भय सुशासन हमारी सरकार की प्राथमिकता थी और जंगल राज को समाप्त करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है सभी का साथ सभी का विकास वर्तमान सरकार मे हो रहा है
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के योजनाओं को गिनाएं।
संबोधन के बाद मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी और प्रबंधक अनिल पांडेय द्वारा सरकार की योजनाओं के लाभप्रद व्यक्तियों एवं महिलाओं में प्रमाण पत्र वितरित किया और लोगों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी होने का आशीर्वाद दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा बेहतरीन नाटक इंटरनेट के उपर प्रस्तुत किया गया, कोई वाट्सेएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक , गुगल, टीकटाक बना इसका उद्देश्य यह था कि आज लोग अपनों से दुर होकर सिर्फ इंटरनेट पर ज्यादा समय बीतता है और अपनों से दूर होता जा रहा हैl प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन साबिर अख्तर ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अनिल पांडेय ने कियाl कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश्वर चौहान, राजेश यादव जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा, विशुनदेव चौरसिया मंडल अध्यक्ष भाजपा, गुड्डू अग्रहरि, सुग्रीव यादव, नरेंद्र सिंह,लुटावन सिंह, सत्यसेन सिंह, समाज सेवी महमूद आलम, हनुमान,रोजगार सेवक नंदकिशोर, पंचायत सहायक रेखा चौधरी, अय्यूब, इम्तियाज, औरंगजेब, शोएब, अमित पांडेय, बी.डी.सी. शब्बीर आलम सहित सभी ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे l