बृजमनगंज के एचडीएफसी बैंक पर उल्टा फहराया गया तिरंगा:

सद्दीक खान

January 26, 2024

नगर पंचायत बृजमनगंज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के एचडीएफसी बैंक पर उल्टा झंडा फहराने का मामला प्रकाश में आया है। यहां बैंक कर्मियों द्वारा उल्टा ही तिरंगा फहरा दिया गया। उल्टा झंडा पर ही राष्ट्रगाण पूरा कर दिया गया, लेकिन इस दौरान किसी की नजर नहीं पड़ी। काफी देर तक उल्टा झंडा आसमान में लहराता रहा, फिर सोसल मीडिया पर शेयर होने के बाद उसे उतारकर सीधा किया गया।
हालांकि किसी ने फहरते हुए उल्टे झंडे का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि जब जिम्मदारो से ही इतनी बड़ी भूल हो सकती है तो और लोगों का क्या होगा। जब इस विषय पर बैंक मैनेजर नवीन श्रीवास्तव से बात करना चाह तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।