धर्म व सत्संग की आड़ में जमीन पर कब्जे के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार ने लिया संज्ञान

Published on: 19-07-2024

धर्म व सत्संग की आड़ में जमीन पर कब्जे के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार ने लिया संज्ञान

— डीएम व आयकर विभाग से शिकायत।

— धार्मिक संगठन सहित 13 व्यक्तियों के विरुद्ध जांच का मामला।

    अहमदाबाद। देश में धर्म के आड़ व सत्संग के नाम पर जमीनों पर कब्जा व अकूत संपत्तियों को बनाने का प्रचलन काफी लंबे समय से चल रहा है और ऐसे ही एक प्रकरण पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और आयकर विभाग को शिकायत भेजते हुए धार्मिक संगठन और उससे जुड़े 13 लोगों के विरुद्ध जांच कार्यवाही की मांग की है।

    जानकारी के अनुसार पंजाब प्रांत की धार्मिक संस्था राधा स्वामी सत्संग का लगभग पूरे देश में धार्मिक कारोबार फैला हुआ है और सत्संग व धार्मिक क्रियाकलापों के लिए इस संगठन को गुजरात में भी बहुत से लोगों ने जमीन दान में दिया परंतु इन जमीनों को कालांतर में बिना कमिश्नर के अनुमति के एक दूसरे के हाथों में स्थानांतरित करते हुए न सिर्फ़ भारी रकम कमाया गया बल्कि इसे आईटीआर में भी नहीं दिखाया गया। इसे एक उच्च स्तरीय जमीन घोटाला व भ्रष्टाचार का प्रकरण मानकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने इस पर संज्ञान लेते हुए राधा स्वामी सत्संग व उससे जुड़े 13 लोगों के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी अहमदाबाद और आयकर विभाग से लिखित शिकायत की है।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media