जमशेदपुर (झारखंड)। यादव समाज के लोगों की सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक सामुदायिक भवन की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को यादव समाज के लिए सोनारी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु यादव समाज के गणमान्य लोगों के साथ भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर पूरे विधि विधान से नारियल फोड़ कर शिलापट्ट का अनावरण कर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। यादव समाज के विकास,सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कोई सामुदायिक भवन नहीं था। चुनाव के दौरान यादव समाज के लोगों से किया हुआ वादा आज पूरा कर रही हूं।
इस दौरान सत्य नारायण सिंह, त्रिभुवन यादव, दिपक यादव, उमेश यादव, लक्ष्मण यादव, उमेश कुमार यादव,बबन यादव,लाल बाबू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, धनजीत यादव, भरत यादव, ब्रह्मदेव सिंह, शशि यादव, किशोर यादव, राजकिशोर यादव, प्रताप यादव, योगेन्द्र यादव, लालू यादव, मैनेजर यादव,उषा यादव, पिंकी यादव, उर्मिला यादव,सोनू यादव, जमिंदार सिंह, संजय यादव, दीपक घोष,आनंदमय पात्रों, सियाराम यादव, हरे राम यादव,बबन शुक्ला, बिनोद रजक, संतोष जैन, संतोष सिंह, बंटी शर्मा,भरत ग्रेवाल, विजेन्द्र तिवारी,संजय सिंह आजाद, अरविंद पाण्डेय,राजू सिन्हा,विजय चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में समाज की महिला व पुरुष उपस्थित थे।