रामगढ़ विधानसभा की मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी, रामगढ़ ने पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराया प्रपत्र 6

kamran

August 16, 2024

रामगढ़ (झारखंड)। मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी, रामगढ़ श्री रविंद्र कुमार गुप्ता ने रामगढ़ जिले में नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार को जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित उनके कार्यालय कक्ष में रामगढ़ विधानसभा की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र 6 उपलब्ध कराया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 भरा गया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी जिले वासियों से लोकतंत्र के महापर्व के तहत प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की वहीं उन्होंने 18 वर्ष की अधिक आयु के सभी युवाओं सहित अन्य सभी लोगों से लोकतंत्र को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने, स्वयं का मतदाता पहचान पत्र बनवाने, अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने तथा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के प्रति जागरूक करने की अपील की।