जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार द्वारा 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों-माताओं को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि) से जोड़ने के लिए माननीय स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर निम्नलिखित स्थानों पर आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
समय:- सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
1) कदमा न्यू रानी कुदार रजक समाज सामुदायिक भवन (शिविर प्रभारी प्रभात ठाकुर )
2) कदमा रामजन्म नगर सामुदायिक भवन (शिविर प्रभारी संजय तिवारी)
3) कदमा भाटिया बस्ती कली मंदिर परिसर (शिविर प्रभारी राजकुमार दास)
4) कदमा उलीयान हरि मंदिर परिसर (शिविर प्रभारी जयप्रकाश साहू)
5) कदमा फार्म एरिया भारतीय विद्यालय, छोटा हरिजन बस्ती (शिविर प्रभारी राकेश जयसवाल)